ऊंच-नीच का फायदा उठाकर धर्मांतरण कराने में सफल हो रहे ईसाई व इस्लामिक संगठन - गजेंद्र
चित्रकूट, 25 मई (हि.स.)। बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण
ऊंच-नीच का फायदा उठाकर धर्मांतरण कराने में सफल हो रहे ईसाई व इस्लामिक संगठन -गजेंद्र


चित्रकूट, 25 मई (हि.स.)। बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में विश्व हिन्दू परिषद (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि ईसाई व इस्लामिक लोग हमारी ऊंच-नीच का फायदा उठाकर धर्मांतरण कराने में सफल हो रहे हैं। हिन्दुओं को एकजुट होकर विधर्मियों को मुंह तोड जवाब देकर उनके मंसूबों पर पानी फेरने का संकल्प लेना होगा।

गुरुवार को संगठन मंत्री ने बताया कि कैसे धर्म के साथ राष्ट्र के प्रति श्रद्धा का भाव बदल जाता है। अमेरिका में वहां की मूल संस्कृति के लोग आज भी हिंदू धर्म के अनुसार तीन पर्वतों की पूजा ब्रह्मा, विष्णु और महेश के नाम पर करते हैं। अज़रबैजान आर्मेनिया युद्ध के दौरान 3000 वर्ष पुराना मंदिर मिला। दुनिया के 45, 46 देश ईसा पूर्व के हैं जो आज भी अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी संस्कृति धर्मांतरण के कारण खतरे में है।

उन्होंने बताया कि 712 ईसा पूर्व अखंड भारत में कहीं भी ना तो इस्लाम न ही ईसाई धर्म था। आक्रमणकारियों ने जबरन सत्ता के दम पर अरब देशों से आकर हिन्दू बहू,बेटियों के साथ दुराचार करके भारत में इस्लाम की नींव रखी। आज के दौर में लालच, चंगाई सभा व लव जिहाद आदि कुचक्रों के माध्यम से देश को इस्लामिक व ईसाई करण किया जा रहा है। जहां इन विधर्मियों की संख्या जिस क्षेत्र में कम रहती है वहां प्रेम भाव से रहकर अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं। संख्या बढ़ने पर यह अपना रंग दिखाते हुए जबरन वहां से पलायन करा कर या धर्मांतरण करा कर क्षेत्र की स्थिति को बदल देते हैं। ईसाई व इस्लामिक लोग हमारी ऊंच-नीच का फायदा उठाकर धर्मांतरण कराने में सफल हो जाते हैं। क्योंकि जिनका कार्य धर्म व संस्कृति को बताना था वह उनसे दूरियां बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण राष्ट्र के लिए नुकसानदायक है।

वर्ग में प्रांत सह संयोजक अवधेश शर्मा, आशीष गुप्ता , प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी, प्रान्त मिलन केंद्र प्रमुख देवेन्द्र गंगेले, विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका, जिला संगठन मंत्री सर्वेश , विभाग संयोजक अमरनाथ व राहुल यादव के द्वारा 154 शिक्षार्थी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद चित्रकूट जिलाध्यक्ष राजेंद्र, जिला संगठन मंत्री ऋषभ, जिला मंत्री रामशरण, जिला संयोजक अजय, छेदीलाल, शिवेंद्र, प्रणव, अंकित पटेल, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे। आचार्य अजीत राज के नेतृत्व में बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन