श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : कई याचिकाओं पर हुई सुनवाई, 12 जुलाई को अगली सुनवाई
मथुरा, 25 मई(हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर 10 अलग-अलग याचिकाओं पर गुरुवार को मथुरा
फाइल फोटो केजेएस और ईदगाह इंसेट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास संगठन अध्यक्ष दिनेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ


मथुरा, 25 मई(हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर 10 अलग-अलग याचिकाओं पर गुरुवार को मथुरा जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और प्रतिवादी अधिवक्ताओं ने न्यायालय में लम्बी बहस की।

सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जेपी निगम ने कोर्ट में दो घंटे तक अपनी बातें रखीं। इस दौरान अहम याचिका मनीष यादव के वाद पर भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है।

गुरुवार सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर दस अलग-अलग याचिकाएं मनीष यादव का वाद, महेंद्र प्रताप सिंह का वाद, दिनेश शर्मा का वाद, अनिल त्रिपाठी का वाद, पवन शास्त्री का वाद, जितेंद्र सिंह विसेन का वाद, आशुतोष पांडे का वाद, रंजना अग्निहोत्री के वाद, शशि चतुर्वेदी का वाद, दिनेश चंद शर्मा के वाद पर सुनवाई हुई।

गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में मनीष यादव के वाद पर सुनवाई हुई थी। इसके बाद 11 बजे मनीष यादव की याचिका पर ही सेवन रूल इलेवन पर वादी के अधिवक्ता ने बहस करते हुए अपनी ओर से तमाम बातें रखीं। जवाब में प्रतिवादी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जेपी निगम ने करीब दो घंटे तक बहस की। न्यायालय ने दलील सुनने के बाद कहा कि सभी याचिकाओं में अधिवक्ताओं की सहमति बन जाए तो पहले 7 रूल 11 पर ही सुनवाई हो। मनीष यादव की याचिका पर भी अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

वादी दिनेश शर्मा के अधिवक्ता ने बताया श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास संगठन अध्यक्ष दिनेश शर्मा के द्वारा न्यायालय में दाखिल की गई है। याचिका को लेकर वादी के अधिवक्ता ने कहा कि न्यायालय पहले विवादित स्थान का सर्वे सरकारी अमीन से करने के आदेश करें, क्योंकि, कुछ अराजकतत्व विवादित स्थान पर पुराने साक्ष्य को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। अतः न्यायालय सर्वे के आदेश करे और बाद में 7 रूल 11 पर सुनवाई करे।

आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद अमीन सर्वें पर सुनवाई 06 जुलाई को

गौरतलब हो कि आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद के अमीन सर्वे को लेकर गुरुवार को मथुरा कोर्ट को निर्णय लेना था। लेकिन निर्णय लेने से पहले मुस्लिम पक्ष ने 1/10 का प्रार्थना पत्र जिसमें दाखिल वाद में उनको भी पक्ष रखने का मौका देने की मांग की जाती है। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने 6 जुलाई की तारीख नियत कर दी। संभावना है कि 6 जुलाई को कोर्ट आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद के अमीन सर्वे को लेकर कोई निर्णय ले। 17 अप्रैल को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में अमीन सर्वे कराने के लिए श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। इसमें वादी ने कहा, यह हिंदुओं की आस्था का विषय है। आज भी लोग उन सीढ़ियों से होकर निकलते हैं, जिससे भावनाएं आहत हो रही हैं। उन सीढ़ियों से आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और विवादित स्थल का अमीन सर्वे कराया जाए। कोर्ट ने 25 मई को सुनवाई की अगली तारीख दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश