प्रधानमंत्री की 31 मई को अजमेर में आम सभा: कायड़ विश्राम स्थली पर पंडाल लगना शुरू
अजमेर, 25 मई (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर क
कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल लगना शुरू कोआर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया


कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल लगना शुरू कोआर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया


कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल लगना शुरू कोआर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया


अजमेर, 25 मई (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होने वाली आम सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पार्टी द्वारा झण्डे बैनर, कट आउट के माध्यम से भाजपामय किया जा रहा है। सभी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय नेता तैयारियों में जुट गए है। कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल लगना शुरू हो गया है। कोआर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया जिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सभा से संबंधित सभी जानकारी ली व दी जा सकेगी। कंट्रोल रूम के संपर्क में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकरी व आम कार्यकर्ता जुड़े रहेंगे।

मीडिया कॉर्डिनेटर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि पंच सरपंचों की बैठक, केकड़ी के कार्यकर्ताओं से आमसभा की तैयारियों की समीक्षा की गई। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर व इसके समीपवर्ती सभी जिलों के लगातार प्रवास पर हैं। बैठकों के माध्यम से आम सभा में होने वाली व्यवस्थाओं व अधिकाधिक संख्या में आमजन को आम सभा से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने केकड़ी की बैठक मे कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस कुशासन से प्रदेश की जनता त्रस्त है, अब राजस्थान की जनता इस कांग्रेस से राहत चाहती है। कांग्रेस का यह राहत शिविर एक ढकोसला मात्र है, जिस कांग्रेस को साढ़े चार साल तक राजस्थान की जनता याद नहीं आई, वह कांग्रेस अब चुनाव से पहले जनता को झूठी घोषणाएं कर खुश करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को वास्तविक राहत तो देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मिली है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,स्टैंंड अप इंडिया योजना,गरीब कल्याण योजना,आयुष्मान योजना,किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवाज योजना, मेक इन इंडिया आदि के माध्यम से जन जन को राहत देने का काम किया है। बैठक में ओंकार सिंह लखावत,देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा,महेंद्र सिंह मंझेवला, शत्रुघ्न गौतम,राजेंद्र विनायका, मिथिलेश गौतम, होनार सिंह राठौड़, गोपाल धोबी, रायचंद बागड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

भाजपा कार्यालय में संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अजमेर पेराफेरी क्षेत्र के लगभग 70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। चंद्रशेखर ने कहा कि अजमेर फेराफेरी क्षेत्र से लाखों की संख्या मे आमजन अपने निजी साधनों के माध्यम से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। बैठक में हर घर से व्यक्ति मोदी जी की सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया। पेराफेरी क्षेत्र के गांव के लिए प्रमुख नियुक्त किये गए। बैठक मे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, ओंकार सिंह लखावत, देवी शंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, प्रभारी वीरम देव सिंह,सरिता गेना,हरिराम बाना, पूर्व देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, महामंत्री जीतमल प्रजापत, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मेझवला हरिराम बाना, जिलाध्यक्ष सरपंच संघ अजमेर, जिला सदस्य, प्रधान, सरपंच, सदस्य, जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

स्वच्छता अभियान के माध्यम से दिया संदेश

प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जन को जोड़ने के लिए व जनसभा के सभी वर्ग की सहभागिता के लिए स्वच्छता सैनिकों का सम्मान विजय स्मारक, बजरंगगढ़ चौराहा पर शहर जिला अजमेर के बजरंग मंडल द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने 51 स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया व सभी स्वच्छता सैनिकों से मोदी जी की आम सभा में आने का आह्वान किया। मण्डल कार्यकर्ताओ ने विजय स्मारक से दीनदयाल उपाध्याय स्मारक तक के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देकर आमजन को 31 मई की सभा में आने का निमंत्रण दिया।

हर घर संपर्क महाअभियान का शुभारंभ

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में आज हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से शहर जिला अजमेर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रत्येक घर पर पीले चावल व आमसभा का निमंत्रण देकर प्रत्येक घर से एक जन की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान करेंगे।

दक्षिण विधायक अनिता भदेल व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर मोदी की आम सभा के लिए लोगों को आमंत्रित किया और कांग्रेस सरकार को दलित और महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले में नंबर वन बताया। भदेल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है और सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करने में लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप