वैन चालक के बेटे हैं उच्च माध्यमिक में टॉप करने वाले सुभ्रांशु, बनना चाहते हैं अर्थशास्त्री
कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा में 498 नंबर हासिल कर टॉप करने वाले नरेंद
Excellent


कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा में 498 नंबर हासिल कर टॉप करने वाले नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र शुभ्रांशु सरदार के पिता पिकअप वाहन चलाते हैं। तीन चक्का वाहन के चालक के बेटे ने परिणाम घोषित होने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि वह दिन में महज चार घंटे पढ़ाई करते थे। सुभ्रांशु की भविष्य में अर्थशास्त्री बनने की इच्छा है। दक्षिण 24 परगना के बजबज के रहने वाले सुभ्रांशु ने यह भी बताया कि उन्हें किताबें पढ़ना और गीत गाना भी बेहद पसंद है।

मिशन के दोस्तों के साथ उनका ''जोनाकी'' नाम का बैंड भी है। वह एक बार मुख्य गायक थे। परिणाम प्रकाशित होने के बाद उन्होंने ''बंधु तोमे ए सोंग शोनाब बिकेलबेलया'' गाया।

शुभ्रांशु का मानना है कि प्रतिस्पर्धा के बिना अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सकते। शुभ्रांशु का पसंदीदा स्थान स्कूल का पुस्तकालय था, जहां वे अपना अधिकांश समय व्यतीत करते थे। उन्होंने अपने रिजल्ट का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया।

हायर सेकेंडरी में प्रथम आए शुभ्रांशु सरदार का मानना है कि छह विषयों के लिए चार घंटे काफी हैं। शुभ्रांशु के पापा थ्री व्हीलर पिकअप वैन चलाते हैं। मां गृहिणी हैं। शुभ्रांशु के माता-पिता को पहले ही उम्मीद थी कि उनके बेटे का रिजल्ट अच्छा आएगा। शुभ्रांशु की मां ने कहा कि वह पूजा में कपड़ों की जगह किताबों को उपहार के तौर पर तरजीह देती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/संजीव