एमएलसी चुनाव: सपा उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, अखिलेश यादव रहे नदारद
लखनऊ, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों सीट
एम‌एलसी चुनाव: सपा उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, अखिलेश यादव रहे नदारद


लखनऊ, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद के उम्मीदवार पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल ने नामांकन दाखिल किया। दोनों उम्मीदवारों ने सपा नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नदारद रहे।

सपा ने मऊ के रहने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। अखिलेश ने कौशाम्बी जिले के रहने वाले और लोहिया वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष रामकरन निर्मल को एमएलसी चुनाव में उतारा है। वह धोबी बिरादरी से हैं। निर्मल के जरिए सपा नेतृत्व ने युवाओं को खुद से जोड़े रखने की रणनीति अपनाई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों पर उपचुनाव होना है। संख्या बल न होने के बावजूद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उतारे हैं। समाजवादी पार्टी की रणनीति है कि भाजपा उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित ना होने दिया जाए, इस नाते अड़ंगा लगाने का काम किया है।

मालूम हो कि भाजपा ने पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों ने गुरुवार की सुबह ही विधानभवन पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित वर्मा/राजेश