उप्र विधान परिषद उपचुनाव : अभी तक नहीं हुआ कोई नामांकन, अंतिम तिथि 18 मई
लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया जारी
उप्र विधान परिषद उपचुनाव : अभी तक नहीं हुआ कोई नामांकन, अंतिम तिथि 18 मई


लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 मई है, लेकिन अभी तक किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

विधान परिषद की ये दोनों सीटें उप्र विधानसभा क्षेत्र की हैं। संख्या बल के हिसाब से ये दोनों सीटें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में जाएंगी। चूंकि भाजपा सहित सभी दल अभी तक नगरीय निकाय चुनाव में व्यस्त थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस उपचुनाव के लिए राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार तक करेंगे, फिर अंतिम दिन यानि गुरुवार को नामांकन पत्रों का दाखिला होगा।

उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 11 से 18 मई तक नामांकन होंगे। इसके बाद 19 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। पर्चा वापसी 22 मई तक और उपचुनाव के लिए मतदान 29 मई को होगा। मतगणना भी 29 मई को ही शाम 5 बजे के बाद होगी फिर नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

उप्र विधान परिषद की ये दोनों सीटें लक्ष्मण आचार्य के सिक्किम का राज्यपाल बनने और बनवारी लाल के निधन के बाद खाली हुईं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/आकाश