जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन : अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ताओं ने ठोंकी दावेदारी
झांसी, 16 मई (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ झांसी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी, वरिष्
नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


नामांकन दाखिल करने जाते प्रत्याशी


झांसी, 16 मई (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ झांसी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ सदस्य रघुवीर चरण बाजपेई, दामोदर दास अग्रवाल, जगदीश लिखधारी एवं कमेटी के प्रतिनिधि विवेक बाजपेई की देखरेख में जिला अधिवक्ता संघ 2023-24 की निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई।

जोर-शोर से चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रणय श्रीवास्तव, बलवान सिंह यादव, श्याम बाबू खेर एवं सुरेश कुमार अहिरवार ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चंद्र श्रीवास्तव, विशेष चंद्र पाठक, बालकिशन कुशवाहा, अनिल कुमार साहू, महेंद्र सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विवेक अवस्थी व सुभाष चंद्र राय दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

महामंत्री पद पर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने दो ऐट प्रस्तुत किये एवं सुरेन्द्र कुमार शर्मा के अलावा केपी श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह एवं महेश नारायण वर्मा ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार गौतम, विनय शिवहरे, रामजी श्रीवास्तव, रामकुमार ज्वॉय, जीत सिंह, रेखा गुप्ता समेत छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर लाखन सिंह एवं उमेश प्रजापति ने नामांकन किया। संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद पर दीपक यादव व अभिषेक निगम ने नामांकन किये। संयुक्त सचिव प्रकाशन के पद पर सुनील सिंह, सुनीता केसरी व चंद्र कुमार उपाध्याय ने नामांकन किया।

वरिष्ठ सदस्य के पद पर सैयद इश्रत अली, अरविंद कुमार सक्सेना, आशुतोष मिश्रा, दीपक साहू, हेमंत कुमार झा, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ, राजेंद्र प्रकाश शाक्या, आशीष श्रीवास्तव, रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, सुनील कुमार पटेल, रामजी शांडिल्य समेत 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

कनिष्ठ सदस्य पद पर राजेश कुमार, नंदकिशोर उर्फ नंदू, प्रशांत नारायण, विनय सिंह उर्फ विजय सिंह साहू, जितेंद्र सिंह, अब्दुल रहमान, चिश्ती नीरज कुमार त्रिपाठी, राहुल कुमार, हरि नारायण, हामिद अहमद, फहीम अहमद चौहान समेत 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

उधर 17 मई को जांच के उपरांत दो बजे तक नामांकन पत्र वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन नियमावली का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश