आईआईटी कानपुर के छात्रों ने ग्रामीणों को दी आयुष्मान कार्ड की जानकारी
कानपुर (कान्हापुर), 30 अप्रैल (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर आईआईटी कानपुर के छात्रों ने
आईआईटी कानपुर के छात्रों ने ग्रामीणों को दी आयुष्मान कार्ड की जानकारी


कानपुर (कान्हापुर), 30 अप्रैल (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर आईआईटी कानपुर के छात्रों ने रविवार को स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्य शुरू किया। उन्नत भारत अभियान के तहत उच्चतर संस्थानों के छात्र और छात्राओं को ग्रामीण भारत के विकास का सहभागी बनाने के लिए अभियान 29 अप्रैल से शुरू किया गया है। यह जानकारी रविवार को आईआईटी कानपुर के मीडिया प्रभारी गिरीश पंत ने दी।

उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर के छात्र अब शिक्षण परिसर में ही सीमित नहीं रहे हैं। उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं आस-पास के गांवों में बढ़-चढ़ कर सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आईआईटी कानपुर उन्नत भारत अभियान का क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान है और अपने पार्टनर संस्थान रामा यूनिवर्सिटी और स्टेप एच. बी. टी.आई के साथ मिलकर एक वृहद स्वास्थ जागरूकता कैंप आयोजित किया। सैकड़ों छात्र और छात्राएं साइकिलों पर मकसूदाबाद गाँव शिवली रोड पर जब पहुंचे तो एक अलग ही नजारा था। एक-एक घर में जाकर गांव वालों का स्वास्थ सर्वेक्षण शुरू किया। छात्रों ने आयुष्मान कार्ड के फायदे बताए और लिस्ट से देखकर उनके पात्रता की जानकारी भी दी। एमबीए छात्रों की चुस्त टीम ने स्वास्थ कैंप को सुचारु रूप से चलाने का जिम्मा संभाला।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के आयुष्मान मित्र शिव सिंह और स्वास्थ कर्मियों की टीम ने आयुष्मान कार्ड का कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच नरेंद्र कुमार ने आईआईटी कानपुर और सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया।

प्रोफेसर सुधांशु शेखर, (सह समन्वयक उन्नत भारत अभियान) ने कहा कि आईआईटी कानपुर की यह पहल और संस्थाओं को भी सामुदायिक भागेदारी के लिए प्रेरित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन