विश्व संवाद केंद्र-मुंबई 3 मई को 10 पत्रकारों को 'देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान -2023' से सम्मानित करेगा
मुंबई, 29 अप्रैल (हि. स.)। विश्व संवाद केंद्र मुंबई की ओर से 10 पत्रकारों को राजभवन में राज्यपाल रमे
विश्व संवाद केंद्र-मुंबई 3 मई को 10 पत्रकारों को 'देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान -2023' से सम्मानित करेगा


मुंबई, 29 अप्रैल (हि. स.)। विश्व संवाद केंद्र मुंबई की ओर से 10 पत्रकारों को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस के हाथों नारद जयंती के अवसर पर 3मई को 'देवर्षि नारद पत्रकारिता सन्मान ' से सम्मानित क रेगा। यह जानकारी विश्व संवाद केंद्र मुंबई ने दी है।

जानकारी के अनुसार देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम एवं पत्रकार सम्मान समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल रमेश बैस करेंगे । यह कार्यक्रम बुधवार , 3 मई 2023 दोपहर 12 बजे राजभवन, मुंबई में आयोजित किया गया है । इस पुरस्कार के तहत दस पत्रकारों को सन्मानचिन्ह, मानधन, शाल आणि श्रीफल दिया जाएगा। इस वर्ष पत्रकारिता और सोशल मीडिया क्षेत्र से जुड़े दस पत्रकारों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। बालकृष्ण विष्णु उर्फ प्रमोद कोनकर को वरिष्ठ पत्रकार पुरस्कार और झी 24 तास न्यूज़ चैनल के संपादक और बिजनेस हेड डॉ. नीलेश खरे को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।दैनिक सकाल के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण टोकेकर को उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार, एबीपी माझा के सहयोगी निर्माता दीपक पलसुले को उत्कृष्ट वृत्त निवेदक ,और एमएच 48 यूट्यूब चैनल के अनय जोगलेकर को उत्कृष्ट वृत्त विश्लेषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।अपने अनूठे अंदाज से कार्यक्रम की रंगत बढ़ाने वाली और बॉलीवुड कलाकारों को मराठी में बोलने में प्रोत्साहित करने वाली प्लेनेट मराठी की जयंती वाघधरे को बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवॉर्ड दिया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के सीनियर एडिटर वैभव पुरंदरे को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ट्विटर के लिए अंशुल पांडे, फेसबुक के लिए निनाद पाटिल, इंस्टाग्राम के लिए हृषिकेश मगर को सोशल मीडिया पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर