देश की अर्थव्यवस्था में मददगार होगी कानपुर आईआईटी की ई-मास्टर्स डिग्री
देश की अर्थव्यवस्था में मददगार होगी कानपुर आईआईटी की ई-मास्टर्स डिग्री कानपुर (कान्हापुर), 29 अप्रै
— इकोनॉमिक्स और फाइनेन्स में ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर


देश की अर्थव्यवस्था में मददगार होगी कानपुर आईआईटी की ई-मास्टर्स डिग्री

कानपुर (कान्हापुर), 29 अप्रैल (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था में मददगार होगी कानपुर आईआईटी की ई-मास्टर्स डिग्री। इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड पब्लिक पॉलिसी, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एण्ड डाटा एनालिसिस और इकोनॉमिक्स, फाइनेंस फॉर बिजनेसस् में ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह जानकारी शनिवार को आईआईटी के निदेशक अभय करंदिकर ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर आईआईटी में इन कोर्सो में ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के अगले समूह के लिए आवेदन खुले हुए हैं। विनिर्माण और सेवा उद्योगों में आत्मनिर्भरता और निवेश पर ध्यान देने के साथ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से और महत्वपूर्ण रूप से बढ़ रही है। सामग्री और सर्विस सोर्सिंग के लिए देश एक वैश्विक केंद्र है, इसकी सफलता में योगदान देने वाले स्टार्टअप की बढ़ती संख्या के साथ, डिजिटलीकरण, प्रोसेस ऑटोमेशन और डेटा विश्लेषण के माध्यम से इस प्रगति को हासिल करने में डेटा-संचालित निर्णय लेने की क्षमता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंदी के बावजूद डेटा और एनालिटिक्स सेक्टर मजबूत बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा देने के लिए, सरकार नई नीतियों को लागू कर रही है, और इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एण्ड पब्लिक पॉलिसी में रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर रही है। 2031 तक 7.5 ट्रिलियन अमरीकी डालर के अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के साथ, भारत को आगामी चुनौतियों का सामना करने और कोर डोमेन में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरने के लिए अत्यधिक कुशल कार्यबल की आवश्यकता है।

आईआईटी कानपुर के ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम पेशेवरों को प्रासंगिक विशेषज्ञ बनाने और तेज गति वाले वातावरण में चुस्त रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से, पेशेवर भविष्य की सार्वजनिक नीतियों को विकसित करने, रणनीतिक निर्णय लेने के कौशल और व्यावसायिक बुद्धिमत्ता और निर्णय लेने के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में ज्ञान प्राप्त करेंगे। डोमेन की गहन समझ प्रदान करने के लिए कार्यक्रमों को इकोनॉमिक साइंस डिपार्टमेंट द्वारा बारीकी से डिजाइन किया गया है।

आईआईटी निदेशक ने आगे बताया कि 1-3 वर्षों के भीतर ईमास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों को पूरा करने की समयसीमा, इसे कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अनूठा और पसंदीदा विकल्प बनाती है। इसके अतिरिक्त इन कार्यक्रमों में चयन के लिए (गेट-GATE) स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। आई.आई.टी. (IIT) कानपुर में विश्वस्तरीय फैकल्टी और अत्याधुनिक अनुसंधान के विशेषज्ञ 60-क्रेडिट, 12-मॉड्यूल उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं। ये कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर सुविधा के साथ भी आते हैं, जहां आईआईटी कानपुर में उच्च शिक्षा (एमटेक और पीएचडी) के लिए 60 क्रेडिट तक की छूट ट्रांसफर की जा सकती है। सेल्फ-लर्निंग सुविधा के साथ सप्ताहांत-केवल लाइव इंटरएक्टिव कक्षाएं इस प्रोग्राम का अतिरिक्त बोनस हैं।

नए बैच के लिए 12 मई तक कर सकते हैं आवेदन

श्री करंदिकर ने बताया कि प्रोग्राम का इमर्सिव लर्निंग फॉर्मेट पेशेवरों को आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट सेल, इनक्यूबेशन सेल और पूर्व छात्रों के समूह तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे सफल करियर में उन्नति और नेटवर्किंग अनुभव प्राप्त होता है। प्रतिभागियों को अपने साथियों और प्रसिद्ध फैकल्टी के साथ बातचीत करने के लिए आईआईटी कानपुर परिसर का दौरा करने का भी मौका मिलता है। इन कार्यक्रमों के लिए साइन अप करने वाले पेशेवर उज्जवल भविष्य के लिए अतिरिक्त बढ़त हासिल करते हुए बाकी की तुलना में अपने कार्यक्षेत्र में आगे रहेंगे। जुलाई 2023 बैच के लिए आवेदन 12 मई, 2023 तक खुले रहेंगे।

कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानने और आवेदन करने के लिए वेबसाईट का अवलोकन करें:

https://emasters.iitk.ac.in/course/masters-in-economics-finance-for-businesses

https://emasters.iitk.ac.in/course/masters-in-economics-finance-data-analysis

https://emasters.iitk.ac.in/course/masters-in-economics-finance-public-policy

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश तिवारी