अभिव्यक्ति स्टार्टअप महोत्सव प्रतिभाशाली दिमाग और सरकारी अधिकारियों को एक मंच लाना बेहतर साधन: अभय
कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। हमें आईआईटी कानपुर में अभिव्यक्ति स्टार्टअप महोत्सव की मेजबानी करने में गर
अभिव्यक्ति स्टार्टअप महोत्सव प्रतिभाशाली  दिमाग और सरकारी अधिकारियों को एक मंच लाना बेहतर साधन: अभय


कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। हमें आईआईटी कानपुर में अभिव्यक्ति स्टार्टअप महोत्सव की मेजबानी करने में गर्व है,जो उद्यमियों, निवेशकों, सलाहकारों सहित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में सबसे प्रतिभाशाली दिमाग और सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाया है। यह बात अभिव्यक्ति स्टार्टअप महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कही।

उन्होंने कहा कि हमारा मिशन सभी क्षेत्रों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है और यह उत्सव उस मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि यह फेस्टिवल कई होनहार स्टार्टअप्स के लिए लॉन्च पैड के रूप में काम करेगा और भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

आईआईटी कानपुर इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति एक बेहतरीन पहल है जो स्टार्टअप्स को अपने विचारों को प्रदर्शित करने और निवेशकों और मेन्टरों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इन युवा उद्यमियों के जुनून और ऊर्जा को देखकर खुशी होती है और मुझे विश्वास है कि उनमें से कई सफल व्यवसायी बनेंगे।

कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए बीएफएसआई हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष अरुण तिवारी, भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव डॉ.अजय कुमार, सिडबी के अध्यक्ष एवं एमडी शिव सुब्रमण्यम रमन ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की।

अभिव्यक्ति स्टार्टअप फेस्टिवल की शुरुआत 4 मार्च को शनिवार देर रात भव्य उद्घाटन सत्र के साथ हुई। जिसमें प्रो. अंकुश शर्मा, प्रोफेसर-इन-चार्ज, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन, आईआईटी कानपुर ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। डॉ. निखिल अग्रवाल, सीईओ, एसआईआईसी और एआईआईडीई-सीआई, आईआईटी कानपुर ने वर्तमान समय में नवाचार और उद्यमिता के महत्व पर एक टिप्पणी की। अभिव्यक्ति 2023 के उद्घाटन दिवस पर 600 से अधिक सरकारी अधिकारी, नवोन्मेषक, उद्यम पूंजीपति, एंजेल निवेशक, स्टार्टअप और छात्र एकत्रित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर