सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं चला रहीं कैंटीन
-तीमारदारों को मिल रहा कैफे से ताजा भोजन और नाश्ता लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सामुदायिक
कैंटीन 


-तीमारदारों को मिल रहा कैफे से ताजा भोजन और नाश्ता

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रेरणा कैंटीन चला रही हैं। कैंटीन से मरीजों और तीमारदारों को ताजा भोजन और नाश्ता मिलेगा। इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ साथ उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर निर्भर बनाने लिये ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने मन्शा जाहिर की है कि इन प्रेरणा कैंटीनों में मोटे अनाज के व्यंजन भी बनाए जायें तो और अधिक बेहतर होगा।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी० इन्दुमती ने बताया कि समूहों की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिये विभाग द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं और समूहों की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। मिशन निदेशक सी० इन्दुमती ने बताया कि प्रदेश में अभी 455 स्थानों पर कैंटीन समूह की महिलाओं द्वारा संचालित हो रही हैं।

इससे एक तरफ जहां प्रेरणा कैंटीन के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं, वहीं सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के तीमारदारों को पौष्टिक व कम दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जननी सुरक्षा के तहत गर्भवती को भी पौष्टिक भोजन की व्यवस्था हो रही है। 455 प्रेरणा कैंटीन खोली गई है।और आगे भी और प्रेरणा कैन्टीन खोलने की प्रक्रिया अनवरत रूप से चल रही है।

समूह की महिलाओं को मिला रोजगार

सीएचसी व पीएचसी पर प्रेरणा कैंटीन खोलने का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत संचालित समूह की महिलाओं को रोजगार दिया जा सके। महिलाओं के लिए सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन पर सरकार फोकस कर रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन की यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इससे महिलाओं के साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शुद्ध भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

मरीजों को भी गरमागरम भोजन

अस्पताल में भर्ती रोगियों व तीमारदारों को कैंटीन का गरमागरम भोजन मुहैया कराने का उद्देश्य स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना भी है। महिलाओं के हाथों का बना खाना जहां मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य दिला रहा है, वहीं स्वयं सहायता समूह की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता से भी जोड़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन