मुंबई, 26 मार्च (हि.स.)। पुणे जिले के चिखली इलाके में रविवार को तड़के अचानक आग लग जाने से यहां गोदाम का सामान जलकर खाक हो गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर