हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा
मुंबई,26 मार्च (हि.स.)।पालघर के मनोर थाना क्षेत्र में एक 6 साल पुराने हत्या के मामले में एक आरोपी को
हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा


मुंबई,26 मार्च (हि.स.)।पालघर के मनोर थाना क्षेत्र में एक 6 साल पुराने हत्या के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। एक पुराने झगड़े को लेकर अक्रोशित सखाराम लक्ष्मण कांटेला उम्र 27 वर्ष, पर काम पर जाते समय आरोपी शरद देउ कांटेला ने पाइप से उसके सिर पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मां लक्ष्मी लक्ष्मण कंटेला व मृतक की पत्नी सुचिता मदद करने पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी लोहे के पाइप से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक की मां लक्ष्मी लक्ष्मण कंटेला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल की टीम ने की थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित किए और अतिरिक्त सत्र न्यायालय पालघर में आरोप पत्र दायर किया। जिसमे अभियुक्त के विरुद्ध अपराध करने के साक्ष्य सिद्ध हुए ।अतिरिक्त सत्र न्यायालय पालघर ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र