मुंबई, 26 मार्च (हि.स.)। सातारा जिला स्थित फलटन इलाके में पिंपर्ड के पास आलंदी-पंढरपुर हाईवे पर एक एसटी बस और कार के बीच हुई टक्कर में महिला की मौत हो गई। घटना में 9 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज सातारा के शासकीय अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को एसटी बस गुनवारे से फलटन की ओर जा रही थी। उसी समय फलटन से सांगोला की ओर कार जा रही थी। अचानक पिंपर्ड इलाके में नशामुक्ति केंद्र के सामने कार, एसटी बस से टकरा गई। घटना में एक महिला कमला भीमराव यलपल्ले (70 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में बस चालक सहित 5 छात्र भी शामिल हैं। घटना में बस चालक मोहन भीमराव यलपल्ले, सोयम यलपल्ले, वरद यलपल्ले, स्वाती खोमाने, दयानंद सीताराम गावड़े, श्रद्धा सूर्यकांत दलवी, आकांक्षा बापू चव्हाण, पूजा बिपीन निंबालकर और महिला चालक अश्विनी जयराम गोसावी का इलाज सातारा के शासकीय अस्पताल में हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर