सड़क हादसे में बच्ची की मौत, मां घायल
गंगासागर, 26 मार्च (हि.स.)। एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर र
सड़क हादसे में बच्ची की मौत, मां घायल


गंगासागर, 26 मार्च (हि.स.)। एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के गंगासागर के मिशन रोड इलाके में हुई। मृतका का नाम सौमिली जाना है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिमनास्टिक क्लास से घर लौटते समय मां और बेटी की ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सौमिली सागर नटेंद्रपुर सुलोचना नर्सरी स्कूल की छात्रा थी। वह गंगासागर चौरंगी जिम्नास्टिक स्कूल से ऑटो से सागर बिष्णुपुर स्थित अपने घर लौट रही थी। सड़क पर ऑटो पलटने से मां-बेटी कुचल गईं। रुद्रनगर ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सौमिली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया/गंगा