सीटीआई ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सहायता से ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री की जान बचाई
-अमरोहा स्टेशन पर पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहा यात्री घसीटते हुए गाड़ी
ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री एंबुलेंस में बैठा हुआ और यात्री की जान बचाने वाले सीटीआई व आरपीएफ कांस्टेबल।


-अमरोहा स्टेशन पर पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहा यात्री घसीटते हुए गाड़ी के नीचे जाने लगे था

मुरादाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुख्य टिकट निरीक्षक अमरोहा ने रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल की सहायता से आज दोपहर मंडल के अमरोहा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में चढ़ते समय गिरे यात्री की जान बचाकर सेवा ही संकल्प को चरितार्थ किया।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रविवार को मण्डल के अमरोहा स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 12036 (पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस) के अमरोहा स्टेशन से प्रस्थान करने पर एक यात्री ने गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन यात्री गाड़ी में चढ़ नहीं पाए और चलती गाड़ी से घसीटते हुए गाड़ी के नीचे जाने लगे। तभी अमरोहा स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चन्द्र ने दौड़कर यात्री को प्लेटफार्म की तरफ खींचा, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल वसीम अहमद ने भी सहायता की। यात्री को बचा लिया गया। यात्री कुछ देर मूर्छित हो गए तथा उनके सिर से खून बह रहा था। तुरन्त एम्बुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया तथा यात्री को होश में लाने के लिए पानी छिड़का एवं सिर पर कपड़े की सहायता से दबाकर खून रोकने का प्रयास किया।

सीनियर डीसीएम ने आगे कहा कि एंबुलेंस आने तक यात्री को होश आ गया तथा यात्री बातचीत करने लगे लेकिन बहुत घबराए हुए थे। जिनको कैलाश चन्द्र जी ने समझाया कि वह घबराएं नहीं अब वह ठीक हैं। यात्री ने बताया कि वह दिल्ली से अमरोहा तक ही इस गाड़ी संख्या 12036 से कोच डी-2 में 51 नंबर सीट पर सफर करते हुए अमरोहा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे, लेकिन मोबाइल गाड़ी में रह गया था जिसको लेने के लिए वह दोबारा गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन गाड़ी ने स्टेशन से प्रस्थान कर दिया था वह चलती गाड़ी में चढ़ते समय गिर गए। यात्री ने अपना नाम असलम निवासी नोगावां सादात बताया। यात्री से उनके घर का मोबाइल नंबर पता कर यात्री के घर पर सूचना दे दी गई है।

यात्री को एम्बुलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल भेज दिया गया तथा यात्री का जो मोबाइल फोन गाड़ी में रह गया था उसको मुरादाबाद स्टेशन पर उतारने के लिए जीआरपी द्वारा सूचना दी गई। आज अमरोहा स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चन्द्र एवं रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल वसीम अहमद ने ''सेवा ही संकल्प'' को चरितार्थ करने का कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित