डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार तीन आरोपितों को भेजा जेल
सिलीगुड़ी, 26 मार्च (हि.स.)। सोना तस्करी के आरोप में सिलीगुड़ी से गिरफ्तार तीन तस्करों को रविवार को र
Three accused arrested with gold worth crores in jail


सिलीगुड़ी, 26 मार्च (हि.स.)। सोना तस्करी के आरोप में सिलीगुड़ी से गिरफ्तार तीन तस्करों को रविवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इस दौरान न्यायाधीश ने दोनों को कल (सोमवार) तक जेल में रखने का निर्देश दिया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मुरारीलाल सोनी, सोनपाल सैनी और श्री बैजू हैं, जिसमें मुरारीलाल राजस्थान का निवासी है जबकि सोनपाल और बैजू मथुरा के निवासी हैं। तीनों को डीआरआई की टीम ने शनिवार को डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ से गिरफ्तार किया था। जिसे वह एक कार में छिपाकर वृंदावन ले जा रहे थे। डीआरआई पक्ष के अधिवक्ता त्रिदीप साहा ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

त्रिदीप साहा ने बताया कि सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ से एक वाहन से 23 पीस सोने का बिस्कुट बरामद किया था। जिसका वजन दो किलो 668 ग्राम है। जब्त सोने का बाजार मूल्य एक करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कल तक तीनों आरोपितों को जेल में रखने का निर्देश दिया गया है। कल फिर से इस मामले में सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सिलीगुड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। जिसकी तलाश में डीआरआई की टीम जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/वीरेन्द्र