श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की मासिक बैठक आयोजित, अप्रैल महीने में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर किया विचार विमर्श
कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें
श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की मासिक बैठक आयोजित, अप्रैल महीने में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर किया विचार विमर्श


कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी अप्रैल महीने में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जबकि पूर्व अध्यक्ष रजनी कांत शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक से पूर्व ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नमन किया। बैठक के दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों ने आगामी 8 अप्रैल को होने वाले सम्मान समारोह को लेकर अपने-अपने विचार रखे। जिसमें बताया गया कि 8 अप्रैल को ब्राह्मण सभा कठुआ की ओर से ब्राह्मण समाज के उत्कृष्ट प्राप्त करने वाले लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी बीच ब्राह्मण सभा कठुआ के सचिव सतपाल मनसोत्र ने इस सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नौकरशाह बृजलाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जबकि गेस्ट आफ ऑनर के रूप में जिला उपायुक्त कठुआ राहुल पांडे उपस्थित होंगे। जोकि ब्राह्मण समाज के उत्कृष्ट प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 और 2022-23 सत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र, आईएएस, केएएस सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। इसी बीच अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के विचार सुनने के बाद ब्राह्मण समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे लाने के लिए आह्वान किया। इसी के साथ साथ आगामी 22 अप्रैल को परशुराम जयंती को लेकर भी ब्राह्मण समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित करने के लिए आह्वान किया गया। वहीं अंत में श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत शर्मा ने सभी सदस्यों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और आने वाले कार्यक्रमों को लेकर सभी को तैयार रहने के लिए आह्वान किया। वही ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष मनुज केसर ने भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने और मंडल स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित कर ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए प्रयास करने के विचार रखे। इस बैठक के दौरान राजेंद्र शर्मा अजय, रविंदर शर्मा बिट्टू, रिटायर्ड कर्नल वेद प्रकाश, इंद्रेश्वर शर्मा, रिटायर्ड कैप्टन पवन शर्मा, सुरेंद्र मेहता, बालकृष्ण शर्मा, डॉक्टर परमजीत शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, स्वर्ण शर्मा सहित अन्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान