जी 20 अतिथियों के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों में उत्सुकताः प्रमोद तोलिया
- भाजपा ने जी 20 को लेकर चलाया स्वच्छता अभियान देहरादून/रामनगर, 26 मार्च (हि.स.)। रामनगर जी-20 कार्
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनगर में आयोजित जी-20 को लेकर स्वच्छता अभियान


- भाजपा ने जी 20 को लेकर चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून/रामनगर, 26 मार्च (हि.स.)। रामनगर जी-20 कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगाें में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। इसी के तहत भाजपा ने रामनगर में आयोजित जी-20 को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

भाजपा संगठन महामंत्री अजेय के दिशा-निर्देशन में जी-20 कार्यक्रम को लेकर भाजपा रामनगर ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल और स्थानी विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने प्रधामन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगर में जी-20 के आयोजन से क्षेत्र के विकास को नयी दिशा मिली है जिसका फायदा आमजन को मिला है। इस आयोजन से रामनगर में होने वाल व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है। इससे रामनगर में होने वाले पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे विदेशी पर्यटकों कि आमद और अधिक बढ़ेगी।

जी-20 के प्रदेश सह संयोजक प्रमोद तोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री कि दूर दृष्टि का परिणाम है कि उत्तराखण्ड को भी जी-20 के आयोजन कराने का सौभाग्य मिला है। विदेशों से आने वाले मेहमान उत्तराखण्ड की कला एवं संस्कृति को करीब से जानेंगे जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड को एक विशेष ग्लोबल पहचान मिलेगी।

भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल और स्थानी विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने नरेन्द्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगर में जी-20 के आयोजन से क्षेत्र के विकास को नयी दिशा मिली है जिसका फायदा आमजन को मिला है। इस आयोजन से रामनगर में होने वाल व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है। इससे रामनगर में होने वाले पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे विदेशी पर्यटकों कि आमद और अधिक बढ़ेगी।

रामनगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने कहा की जी-20 आयोजन को लेकर स्थानीय जनता में बहुत उत्साह है और वह यहां आने वाले सभी प्रतिनिधियों के स्वागत, आतिथ्य को लेकर उत्सुक है। स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर स्वागत की तैयारियां की जा रही है।

सफाई अभियान में ग्रेट मिशन, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल, ओक बद्ध पब्लिक स्कूल, एम पी हिन्दू इन्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर छोई, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कल्पतरू की टीम एवं विभिन्न एन जी ओ, डॉक्टर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और वेस्ट वारियर की टीम और भाजपा नगर मंडल की टीम की ओर से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश