संघ का उद्देश्य हिन्दू समाज को सत्कार्यों के लिए संगठित करना : रमेश
--आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, हुई फूलों की वर्षा प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। नव संवत्सर के उपलक्ष्य
पथ संचलन


पथ संचलन


--आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, हुई फूलों की वर्षा

प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। नव संवत्सर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विश्वविद्यालय नगर के स्वयंसेवकों ने रविवार को विशाल पथ संचलन निकाला। घोष की सैनिक धुन के साथ भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के जोरदार उद्घोष के बीच शहर की घनी आबादी वाली व्यस्ततम सड़कों से होकर निकला। यह पथ संचलन नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

कड़कती बिजली और रिमझिम फुहारों के बीच यह पथ संचलन निकला। अपनी धुन के मतवाले स्वयंसेवकों ने लगभग भीगते हुए संचलन में पूरे अनुशासन के साथ भाग लिया। न तो कतार बिगड़ी और न ही किसी ने भीगने से बचने का प्रयास किया। खराब मौसम उनकी राह नहीं रोक सका। पथ संचलन आगे बढ़ता रहा।

रविवार को सायं चार बजे स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण भरद्वाज आश्रम के रामलीला मैदान में हुआ। वहां पंक्तिबद्ध होकर नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे की प्रार्थना करने के बाद आगे आगे भारत माता की प्रतिमा लिए चल रही गाड़ी के पीछे भगवा ध्वज थामे स्वयंसेवक एवं घोष टोली के पीछे दण्ड सहित गणवेश धारी स्वयंसेवकों की दो विशाल पंक्ति पथ संचलन के लिए डट गयी। नगर प्रचारक राज्य वर्धन का आदेश मिलते ही संचलन निकल पड़ा। भारत माता के जयकारे के साथ सैनिकों की तरह कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवकों की विशाल पंक्ति बालसन चौराहे की ओर आगे बढ़ी।

नगर कार्यवाह विभूति यातायात नियंत्रित करते हुए हाशिम रोड की ओर संचलन की दिशा मोड़ी। वहां से आनंद भवन होते हुए स्वयंसेवक पुराने कटरे की पतली गलियों से होते हुए युनिवर्सिटी चौराहा पार कर नेतराम चौराहे की ओर आगे बढ़े। चौराहे पर शशि वार्ष्णेय, गीता विश्वकर्मा, संगीता आदि के नेतृत्व में पहले से खड़ी बहनों की टोली ने भारत माता की जय के जोरदार नारे के साथ संचलन पर पुष्प वर्षा की। वहां से शुरू हुई बूंदाबांदी और कड़कती बिजली तथा घोष की धुन के साथ संचलन मनमोहन पार्क की ओर आगे बढ़ा।

वहां से विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के सामने से पुनःः युनिवर्सिटी चौराहे से होकर कर्नलगंज थाने से स़ंचलन आगे बढ़ा। पानी से लथपथ हो चुके स्वयंसेवक पूरे अनुशासन के साथ बालसन चौराहे के पास दीनदयाल उपाध्याय पार्क पहुंचे। प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मुरार त्रिपाठी, नगर संघचालक प्रो फूलसिंह, योगेन्द्र, संदीप, सतीश शुक्ला, नवीन, वेदप्रकाश पांडे, सहनगर कार्यवाह सुधीर, इंजी देवी प्रसाद आदि संचलन मे प्रमुख रुप से प्रतिभागी रहे।

--संघ का उद्देश्य हिन्दू समाज को सत्कार्यों के लिए संगठित करना : रमेश

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग दक्षिण का वर्ष प्रतिपदा का उत्सव कालिंदीपुरम के बरसाना पार्क में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम पथ संचलन हुआ, जिसमें 495 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। जीप पर भारत माता के चित्र के साथ 9 बुलेट चालकों ने संचलन का नेतृत्व किया।

घोषवादन (बैंड) के साथ कदम ताल करते हुए संचलन बरसाना पार्क से कालिंदीपुरम, कौशांबी रोड, चकिया, कसारी मसारी, साठ फीट रोड राजरूपपुर होते हुए बरसाना पार्क वापस आया। जहां अर्धगणवेश में बड़ी संख्या में स्वयं सेवक स्वागत के लिए मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि पथ संचलन का उद्देश्य किसी वर्ग में भय उत्पन्न करना नहीं, अपितु समाज में उत्साह उत्पन्न करना है। संघ का उद्देश्य ही हिंदू समाज को सत्कार्यों हेतु संगठित करना है। समाज में समरसता, देश भक्ति, स्व का भाव, समाज सेवा की चेतना स्वयंसेवकों एवं सामान्य नागरिकों में जगाना है। हमारे स्वयंसेवक इस ईश्वरीय कार्य में तन मन धन से लगे हैं। समाज भी हमारा खुले मन से सहयोग कर रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (से.नि) राजीव भूषण मेहरोत्रा ने नव संवत्सर की बधाई दी एवं स्वयंसेवकों से चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा में प्रवृत्त होने का आवाहन किया तथा समाज से संगठन को यथा संभव सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सह विभाग संघ चालक नागेन्द्र, डॉ राम गोपाल अग्निहोत्री, संघचालक प्रयाग दक्षिण भाग, वीर कृष्ण, संजय जी, वसु, आशीष मोहन, मनोज, रिषभ सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। संचालन विवेक ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त