लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ डीएस चौहान ने रविवार को कहा कि सबसे बड़ा अगर पुलिस फोर्स में कोई अफसर होता है तो वो सिपाही होता है और आईपीसी में उसको यही लिखा हुआ है।
डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को पुलिस पर भरोसा है और वो ये जानती है, ये मानती है कि कभी कहीं अगर अपराध होगा या अपराधी चेष्टा करेगा तो यूपी पुलिस निश्चित रूप से हमें न्याय दिलाने का काम करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस एक मजबूत नींव पर खड़ी है, जो उप्र पुलिस के जवान हैं। उनके मजबूत कन्धों पर ये विभाग खड़ा है। मुझे अभिमान है अपने फोर्स के ऊपर। बीट पर आपको यूपी पुलिस का जवान जरूर नजर आएगा चाहे वो कितना ही दुर्गम स्थान क्यों न हो डीजीपी एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक