पलवल, 26 मार्च (हि.स.)। विधायक दीपक मंगला ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिए जिले में बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाएं ताकि सरकार की ओर से आगामी कार्रवाई करते हुए बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जा सके।
मंगला ने अधिकारियों से कहा कि बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा और आयोजित बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण व राजस्व विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से भी भारी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए और फसलों को हुए नुकसान की प्रॉपर तरीके से स्पेशल गिरदावरी सुनिश्चित की जाए।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रशासन द्वारा गठित कृषि एवं किसान कल्याण व राजस्व विभाग की टीम जब भी गांवों में गिरदावरी करने के लिए जाए तो उस बारे पूर्व सूचना देने के लिए गांवों में व्यापक स्तर पर मुनादी करवाएं ताकि बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित कोई भी किसान गिरदावरी कराने से वंचित न रहे और उन्हें उनकी खराब हुए फसल का मुआवजा मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी अन्नदाता के साथ अन्याय न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में अधिक से अधिक किसानों को लाभ देना है और एक-एक खेत की सही गिरदावरी व आंकलन करते हुए रिपोर्ट सरकार को भिजवाएं।
वहीं जिला उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल ने कहा कि मनोहर सरकार हर संकट व विषम परिस्थितियों में अन्नदाताओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं चलता। बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जितना दुख किसानों को है उतना ही दुख उन्हें भी है। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने विधायक दीपक मंगला को को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द फसल खराबे की रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरूदत्त