सोनीपत: महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा आगे:कविता जैन
-वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंडल जीतने वाली नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को बधाई सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)।
26 Snp-2 सोनीपत: पूर्व मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन कार्यक्रम में बोलते हुए।


-वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंडल जीतने वाली नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को बधाई

सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 99वें संस्करण के माध्यम से कला, खेल, विज्ञान एवं सेवा सहित अनेकों क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत करके महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है।

बूथ नंबर 55 पर कार्यकर्ता समूह के साथ मन की बात सुनने के बाद अपने संबोधन में कविता जैन ने कहा कि नारी शक्ति से ऊर्जा मिलती है और उनके योगदान से देश आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंडल जीतने वाली नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां हमारे देश की शान बन चुकी हैं इसलिए समाज का कर्तव्य है कि हम इन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि जीते जी रक्तदान, मरते वक्त देहदान की मुहिम काफी नागरिकों को नई जिन्दगी देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि देहदान करने की भावना बढ़ रही है और स्मरण करें कि भाजपा कार्यकर्ता संजय सेहरा ने अपनी माता की देह दान करवाकर एक मिसाल पेश की। मन की बात कार्यक्रम में पार्षद मुकेश सैनी, सुरजीत दहिया, पुरुषोतम शर्मा, सुजीत राठी, पवन जैन, सुभाष वशिष्ठ, कुलदीप सैनी, वेद सैनी, कुलदीप पांचाल, राजेश सैनी, हंसराज सैनी, मनोज धानिया, दीपक शर्मा, राजू, सुरेश अग्रवाल, भगवान दास, पवन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /