एक महीने तक चला मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
कोकराझार (असम), 26 मार्च (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 31वीं बटालियन के सौजन्य से एक महीने तक
गोसाईगांव में स्थित 31 बटालियन एसएसबी के मोटर ड्राइविंग कोर्स के एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन। 


गोसाईगांव में स्थित 31 बटालियन एसएसबी के मोटर ड्राइविंग कोर्स के एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन। 


कोकराझार (असम), 26 मार्च (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 31वीं बटालियन के सौजन्य से एक महीने तक चलते मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन आज गोसाइगांव में हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 25 फरवरी को आरंभ हुआ। इसमें भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती गांवों के 27 युवाओं ने हिस्सा लिया था।

एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि सीमावर्ती गांवों के 30 पुरुष और महिलाओं के लिए 09 से 23 मार्च तक कृषि के लिए नई तकनीक और कृषि उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ (सिविल) अरण्यक सैकिया, कचुगांव पीएचसी डॉ. पीके दास और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशिक्षुओं को मोटर ड्राइविंग प्रमाणपत्र और खेती के उपकरण वितरित किए।

गोसाईगांव स्थित एसएसबी की 31वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड पराग चतुर्वेदी ने ग्रामीणों और प्रतिभागियों को एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों के युवाओं और किसानों के कल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जो उन्हें भविष्य में आजीविका में मदद करेगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने युवाओं को सीएपीएफ में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद