उम्मेदनगर में 1.57 करोड़ की लागत से बन रही जलंधरनाथ गौशाला में नंदीशाला
जोधपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के बालेसर में उम्मेदनगर स्थित गुरू जलंधरनाथ गौशाला में नंदीशाला बनाई
उम्मेदनगर में 1.57 करोड़ की लागत से बन रही जलंधरनाथ गौशाला में नंदीशाला


जोधपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के बालेसर में उम्मेदनगर स्थित गुरू जलंधरनाथ गौशाला में नंदीशाला बनाई जा रही है। राज्य सरकार की तरफ से जनसहभागिता के तहत 1.57 करोड़ रुपए की नंदीशाला का निर्माण किया जाएगा। रविवार को इस नंदीशाला का भूमि पूजन यज्ञ एवं हवन के साथ किया गया।

सनद रहें कि राज्य सरकार की तरफ से जनसहभागिता के तहत बालेसर के उम्मेदनगर स्थित गुरू जलन्धरनाथ गौशाला में नंदीशाला के लिए 1.57 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। जिसमें गौशाला की भूमि पर नंदीशाला बनेगी। इस नंदीशाला के निमार्ण की टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है। अब इसका शुभारंभ करने से पूर्व रविवार को गौशाला के संरक्षक रामरतन महाराज, गुरू जलन्धरनाथ गौशाला के अध्यक्ष एवं बालेसर नगरपालिका के चेयरमैन रेंवतराम सांखला, गौशाला समिति के लिखमाराम सोलंकी, केप्टन अमरसिंह ईंदा, आरएसएस के नरपतसिंह, ठेकेदार वीरमाराम, सताराम माली, मुनाराम माली, सहित गौशाला समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विद्वान पंडित नितेश शास्त्री ने वैद्विक मंत्रोचारण के साथ नंदीशाला का यज्ञ एवं हवन का आयोजन कर भूमि पूजन करवाया गया। इस मौके यज्ञ एवं हवन का आयोजन कर विधिवत रूप से भूमी पूजन किया गया ।

नंदीशाला 400- 450 फीट की साइज में बनेगी:

ठेकेदार वीरमाराम सुथार ने बताया कि नंदीशाला 400- 450 फीट की साइज में बनेगी। जिसमें प्रत्येक गोवंश के लिए सेपरेट पार्टीशन बनेगा। उसी में गोवंश के लिए अस्पताल, चारे के लिए खेलियां, टीन शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, खुले घूमने के लिए चारों तरफ खाली जमीन एवं बड़े रास्ते एवं गौ वंश के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर