राहुल गांधी के समर्थन में एनएसयूआई ने दिया मौन धरना
-कार्यकर्ताओं का आरोप, राहुल गांधी के साथ बीजेपी सरकार का व्यवहार पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक वाराणस
राहुल गांधी के समर्थन में एनएसयूआई का धरनाः फोटो बच्चा गुप्ता


-कार्यकर्ताओं का आरोप, राहुल गांधी के साथ बीजेपी सरकार का व्यवहार पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक

वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी के युवा कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आये हैं। रविवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने मैदागिन चैराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी प्रतिमा के पास काली पट्टी मुंह पर बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे है। प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा कि आज जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बीजेपी सरकार बर्ताव कर रही है । वह पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है। हम इसे लोकतंत्र की हत्या क्यो नही कहें । प्रधानमंत्री मोदी अडानी के मुद्दे पर बहस करने से डर रहे हैं।

तंज कसते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिसके अंदर चोर होता है वही आंख छुपाता है । हमारे नेता राहुल गांधी के सांसद सदस्यता को बर्खास्त किया गया है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे नेता राहुल गांधी से डर चुकी हैं । अडाणी मामले पर चुप्पी साधे हुए है। हमारे नेता राहुल गांधी डरने वाले नहीं है। लगातार इस सरकार के गलत निर्णयों और भ्रष्टाचार के साथ आम जनता के लिए लड़ते रहेंगे।

प्रदर्शन में प्रफुल्ल पांडेय, अभिषेक गिरी, शिवम चौबे, नीरज पांडेय, संदीप पाल, शशांक शेखर, लकी पाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर