एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन एवं यातायात कानूनों के प्रति लोगों को किया जागरूक
कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने अपने
एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन एवं यातायात कानूनों के प्रति लोगों को किया जागरूक


कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने अपने गोद लिए गांव भागथली में कई गतिविधियों का आयोजन किया।

दिन की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सुबह की सभा के साथ हुई, जिसके बाद एक योग सत्र हुआ जिसमें गांव के निवासियों ने भी भाग लिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय भगथली में और उसके आसपास सफाई अभियान में भाग लिया जिसमें उन्होंने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात कानूनों के बारे में शिक्षित करने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया और सड़क सुरक्षा पर एक रैली भी आयोजित की गई। स्वयंसेवकों ने पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए एक शानदार नुक्कड़ नाटक भी किया।

गौरतलब हो कि सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का उद्घाटन बीते रविवार को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अनिरुद्ध शर्मा ने वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर जसविंदर सिंह, प्रोफेसर राकेश सिंह, प्रोफेसर राज किरण शर्मा, डॉ शुभ कुमार, प्रोफेसर रचना और डॉ कैलाश शर्मा के साथ किया। शिविर का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण में और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह और डॉ सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया है। एनएसएस के एक वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रथम शर्मा ने दिन की गतिविधियों का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान