वॉशिंगटन, 26 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर तिरंगा फहराते हुए एकजुटता दिखाई। उन्होंने बहुत कम संख्या में वहां मौजूद खालिस्तान समर्थकों के सामने वंदेमातरम के नारे लगाते अलगाववादी तत्वों की कड़ी निंदा की।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर तोड़फोड़ की थी और तिरंगे का अपमान किया था। जिसके जवाब में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों ने शांति रैली निकाल कर आपसी एकजुटता दिखाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव