रामनवमी के लिए लगाए गए झंडा गायब, सड़क पर उतरे रामभक्त
जलपाईगुड़ी, 26 मार्च (हि.स.)। फूलबाड़ी इलाके से रामनवमी के लिए लगाए गए झंडा गायब होने का मामला रविवार
Flag planted for Ram Navami missing


जलपाईगुड़ी, 26 मार्च (हि.स.)। फूलबाड़ी इलाके से रामनवमी के लिए लगाए गए झंडा गायब होने का मामला रविवार को सामने आया है। घटना सामने आते ही हिंदू जागरण मंच ने फूलबाड़ी स्थित एशियन हाईवे-2 पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग में एनजेपी थाने में ज्ञापन भी सौंपा।

हिंदू जागरण मंच के राजीव साहा ने कहा कि 30 मार्च को फूलबाड़ी से सिलीगुड़ी तक रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए 20 मार्च को फूलबाड़ी से उत्तरकन्या तक भगवा ध्वज लगाया गया था। आज सुबह सभी ध्वज गायब पाए गए। जिस वजह से पुलिस से दोषियों के खिलाफ अविलंब गिरफ्तारी की मांग में ज्ञापन सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा