कोकराझार (असम), 26 मार्च (हि.स.)। कोकराझार पुलिस थाने में बिजीत गौड़ा बसुमतारी के विरूद्ध बीटीसी के पार्षद एवं बीपीएफ नेता मुनमुन ब्रह्म ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिजीत गौड़ा बासुमतारी पर ब्रह्म के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
स्वयं को देबरगांव परिषद निर्वाचन क्षेत्र के यूपीपीएल के ब्लॉक अध्यक्ष बताने वाले बिजीत गौड़ा ने पार्षद मुनमुन ब्रह्म के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की थी। जिस पर आज दोपहर कोकराझार सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए ब्रह्म ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिजीत गौड़ा बासुमतारी ने अभद्र टिप्पणी कर मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को मानसिक रूप से परेशान किया है।
आज जब कोकराझार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने मुनमुन ब्रह्म पहुंची तो उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद