असमः निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण पर चर्चा के लिए गुवाहाटी पहुंची चुनाव आयोग टीम
गुवाहाटी, 26 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज (रविवार) गुवाहाटी पहुंच गया है। वर्तमान में
Election Commission team reached Guwahati


गुवाहाटी, 26 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज (रविवार) गुवाहाटी पहुंच गया है। वर्तमान में चल रहे निर्वाचन क्षेत्र पुनर्निर्धारण प्रक्रिया के मद्देनजर हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज असम के दौरे पर पहुंची है।

आयोग की तीन सदस्यीय टीम गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदेश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आय़ोग की टीम चर्चा करेगी। दोपहर एक बजे से चार बजे तक प्रदेश के सामाजिक दलों और गणमान्य नागरिकों से चर्चा का कार्यक्रम निर्धारित है। आयोग जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी चर्चा करेगा।

इस बीच, असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाड़े ने कहा कि यह पहली बार है जब चुनाव आयोग की टीम यहां पहुंची है। चुनाव आयोग हमेशा इस तरह के प्रस्ताव के मसौदा प्रकाशन के बाद ही आता है। समाचारों में मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित होने के बाद आयोग एक बार फिर आएगा। इसलिए, इस प्रक्रिया में शामिल हितधारकों को आयोग से दो बार मिलने और अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा जो पुनर्निर्धारण प्रक्रिया को अधिक व्यापक, सहभागी और पारदर्शी बनाएगा। आयोग 27 मार्च को हितधारकों के विचार करेगा, लेकिन जो इसमें शामिल नहीं हो पाएगा वे अपने सुझाव/सूचना आयोग [email protected] और [email protected] के जरिए आगामी 5 अप्रैल तक ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / आलोक / अरविंद