ईको सिस्टम के रक्षा के लिए गौरया का संरक्षण जरूरी:केबीसी विजेता सुशील
-गौरया संरक्षण पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मोतिहारी,26 मार्च(हि.स.)। रोटरेक्ट मोतिहारी लेक टा
गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


गौरैया संरक्षण काव्य लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी


-गौरया संरक्षण पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

मोतिहारी,26 मार्च(हि.स.)। रोटरेक्ट मोतिहारी लेक टाउन एवं गोरैया संरक्षण अभियान समिति के संयुक्त तत्तवावधान में रविवार को शहर के एक आवासीय होटल में विश्व गौरैया संरक्षण विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में 18 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के लिए दो श्रेणी निर्धारित किये गए थे। कविता लेखन के सीनियर श्रेणी में अनन्या अभय को प्रथम,एश्मी श्रीवास्तव को द्वितीय व आयुष श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,वही जूनियर श्रेणी में अद्या पटेल को प्रथम,दिव्यांशु राज को द्वितीय एवं रेहान फैसल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

गौरया संरक्षण अभियान के संरक्षक केबीसी विजेता सुशील कुमार ने कहा कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक की बिहार ही नहीं देश के सभी बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं गौरैया के प्रति जागरूक ना हो जाए। हमें अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए गौरया जैसे पक्षियों की जरूरत है।हम सब की जवाबदेही बनती है कि गौरया के लिए दाने पानी एवं रहने की व्यवस्था अपने समर्थ के अनुसार जरूर करें। यदि गौरैया हमारे ईको सिस्टम से खत्म हो जाए या गौरैया की संख्या कम हो जाए तो हमारा ईको सिस्टम्स का जो चेन है वह टूट जाएगा। कार्यक्रम में रोटरेक्ट मोतिहारी लेक टाउन के रिप्रेजेंटेटिव नवनीत रंजन, क्लब के सदस्य गौरव राज, मनीष यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश