सीमेंट कंपनी के डीलर ने रिटेलर दुकानदार के साथ की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
हमीरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। राठ कस्बे के छोटी जुलेहटी मोहल्ला स्थित एक सीमेंट कंपनी के दुकानदार के सा
सीमेंट कंपनी के डीलर ने रिटेलर दुकानदार के साथ की ठगी, रिपोर्ट दर्ज


हमीरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। राठ कस्बे के छोटी जुलेहटी मोहल्ला स्थित एक सीमेंट कंपनी के दुकानदार के साथ कंपनी के डीलर ने फर्जीवाड़ा कर सीमेंट कंपनी की स्कीम के तहत रिटेलर को दी जाने वाली स्कूटी हड़प ली। रविवार को फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जराखर गांव निवासी जयप्रकाश राजपूत ने बताया कि वह बीते पांच वर्षों से एक कंपनी का सीमेंट रिटेलर है। बताया कि कंपनी के द्वारा एक स्कीम के तहत उसे स्कूटी दी गई थी। जिसके संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं थी। जबकि स्कूटी के कागजात उसके नाम पर ही रजिस्टर्ड हुए थे।

बताया कि सीमेंट के डीलर बृजनारायण गुप्ता निवासी बुधौलियाना राठ ने फर्जीवाड़ा व जालसाजी कर कंपनी के द्वारा दिए गए अलॉटमेंट पेपर पर फर्जी मोहर एवं हस्ताक्षर कर स्कूटी को एमसीएस होंडा एजेंसी चुन्नीगंज कानपुर से अपने भाई की दुकान पर नौकरी करने वाले श्याम सुंदर साहू निवासी सिकंदरपुरा राठ के द्वारा अवैध रूप से उठवा लिया गया। जबकि स्कूटी आज भी उसके नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका नंबर यूपी 91 एस 4087 है। बताया कि जब स्कूटी का बीमा इंश्योरेंस खत्म हो गया तो कंपनी ने उसे फोन कर बीमा रिन्यूअल के लिए कहा। जिसके बाद उसे डीलर के द्वारा उसके साथ की जाने वाली ठगी की जानकारी हुई।

कोतवाल भरत कुमार ने रविवार को बताया कि मामले को 420, 467 एवं 468 के विरुद्ध बृजनारायण गुप्ता पुत्र रामेश्वर प्रसाद व श्यामसुंदर साहू पुत्र मुन्नालाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज