जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के 11 जिलों में रविवार को कोरोना 46 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 संक्रमित रिकवर भी हुए। इसके बाद सक्रिय मामले 207 रह गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रविवार को डूंगरपुर जिले को छोड़कर शेष 32 जिलों में 1711 सैम्पल्स की जांच हुई। इस दौरान राजसमंद में सबसे ज्यादा 13 नए संक्रमित सामने आए। इसके बाद सिरोही में सात, जयपुर में छह, अजमेर में पांच, बीकानेर में चार, भीलवाड़ा में तीन, बारां, नागौर और उदयपुर में दो-दो तथा अलवर और जोधपुर में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। रविवार को आठ जिलों में 31 संक्रमितों की रिकवरी भी हुई। इसके बाद सक्रिय मामले 207 रह गए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित