राहुल गांधी की सदस्यता रद्द से नाराज कांग्रेसियों ने मुंह पर काली पट्टियां बांध सत्याग्रह के तहत किया धरना प्रदर्शन
कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में जिला कठुआ कांग्रेस कमेटी न
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द से नाराज कांग्रेसियों ने मुंह पर काली पट्टियां बांध सत्याग्रह के तहत किया धरना प्रदर्शन


कठुआ, 26 मार्च (हि.स.)। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में जिला कठुआ कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर मुंह पर काली पट्टियां बांधकर सत्याग्रह के तहत धरना प्रदर्शन किया।

जिला कठुआ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज डोगरा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला सचिवालय के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ मुंह पर काली पट्टियां बांधकर सत्याग्रह के तहत धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा ने कहा कि सरकार झूठे मामलों में राहुल गांधी को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की इस तरह की नीतियों का और साजिशों का विरोध करती है, कांग्रेस ऐसे झूठे मामलों से डरने वाली नहीं है। डोगरा ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है और अदानी अडानी के माध्यम से देश को लूटने का जो प्रयास किया जा रहा है और इसी को लेकर राहुल गांधी इन सब मुद्दों को उठा रहे है। इसी के साथ साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देश के करोड़ों लोगों का समर्थन मिला है। इससे साफ हो गया था कि मौजूदा सरकारों से जनता तंग आ चुकी है। इसी बीच राहुल गांधी ने संसद में भी अदानी अडानी के मुद्दे को उठाया था जिससे सरकार को डर बैठ गया था। जिसके चलते उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया है। डोगरा ने कहा कि यह देश लोकतंत्र से नहीं बल्कि लूट तंत्र से चल रहा है। इस वक्त पूरा देश आग बबूला हुआ पड़ा है, केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यही वह गांधी परिवार है जिसने देश की एकता अखंडता के लिए दादी और पिता को खोया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर झूठे आरोपों को सत्य बनाने की कोशिश की जा रही है जबकि राहुल गांधी इन हथकंडों से घबराने वाले नहीं है। और जिला कठुआ कांग्रेसी इकाई राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। डोगरा ने कहा कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेंगे, जब तक सरकार बीस हजार करोड रुपए जोकि अंदानी की शेल कंपनी में निवेश किए हैं। उसमें किस-किस की हिस्सेदारी है। जब तक सरकार इसकी स्थिति साफ नहीं करती तब तक सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान