अतीक अहमद बेहद शातिर अपराधी : बृजलाल
लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस उत्तर प्रदेश आ रही है।
अतीक अहमद बेहद शातिर अपराधी: बृजलाल


लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस उत्तर प्रदेश आ रही है। अतीक को गुजरात से यूपी लाए जाने पर राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल का बयान आया है।

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक चैनल को दिए अपने बयान में कहा कि अतीक अहमद बहुत ही शातिर अपराधी है। वह जब चलता है तो उसके साथ उसका काफिला रहता है। वह इतना शातिर था कि रंगदारी के मामले में उसने देवरिया जेल में रहते हुए एक व्यापारी को पीटा था। आज अहमदाबाद की साबरमती जेल में रहते हुए उसने उमेश पाल की हत्या करवा दी। इसलिए उसे यहां लाना जरूरी था। कोर्ट के प्रोडेक्शन के वारंट में अतीक को यहां लाया जा रहा है तो पुलिस की जिम्मेदारी है कि पूरी सुरक्षा के तहत इसमें रूप प्लानिंग के साथ अतीक को यहां लाया जाए।

उन्होंने बताया कि इन माफियाओं के खिलाफ कोई गवाही नहीं देता था। पहला केस 1980 में दर्ज हुआ। चालीस साल बीतने के बावजूद गवाहियां नहीं हो पा रही है। लेकिन अब उसे सजा मिलना तय है। सजा हो जायेगा तो चुनाव नहीं लड़ पायेंगे। जैसे मुख्तार अंसारी और भदोही के विजय मिश्रा का हाल हुआ है। जितने बड़े-बड़े माफिया है जो अपने राजनीतिक रसूख से बचते रहे, अब ये बच नहीं पायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक