प्रयागराज जिले में हुआ 92.25 फीसदी कापियों का मूल्यांकन
-कापियों का मूल्यांकन कल हो जाएगा खत्म : डीआईओएस -यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल तक आने की सम्भावना
बधाई देते


-कापियों का मूल्यांकन कल हो जाएगा खत्म : डीआईओएस

-यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल तक आने की सम्भावना

प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के कापियों का मूल्यांकन प्रयागराज जिले में शीघ्र पूरा होने जा रहा है। रविवार को शत-प्रतिशत कापियों के मूल्यांकन के सापेक्ष बोर्ड की 92.25 फीसदी कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। कापियों का पूरा मूल्यांकन मंगलवार की शाम तक पूरा होने की सम्भावना है, जबकि बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित होने की सम्भावना है।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की करीब 13 लाख कापियों का मूल्यांकन हो रहा था। जिसमें से 10,39,286 अर्थात् 92.25 फीसदी कापियों का मूल्यांकन रविवार की शाम तक पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि शेष कापियों का मूल्यांकन दो दिन में पूरा हो जाएगा।

उधर, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष मो जावेद, सुरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह, मिथलेश मौर्या, विजय यादव, उप्र वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी, विनोद सिंह सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने डीआईओएस प्रयागराज पीएन सिंह को जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा एवं मूल्यांकन सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दिया है। डीआईओएस ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नये शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से विद्यालयों में सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए बेहतर शिक्षण पर जोर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त