सूरत से गुटखा की तस्करी का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार
मुंबई,26 मार्च (हि. स.)। आरपीएफ मुंबई सेंट्रल की टीम ने वसई रेलवे स्टेशन से गुटखा की एक बड़ी खेप जप्
सूरत से गुटखा की तस्करी का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार


मुंबई,26 मार्च (हि. स.)। आरपीएफ मुंबई सेंट्रल की टीम ने वसई रेलवे स्टेशन से गुटखा की एक बड़ी खेप जप्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार

गाड़ी सं-19568 तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस के वसई रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं -7 पर आगमन हुआ।

आरपीएफ अपराध आसूचना शाखा मुंबई सेंट्रल की टीम में शामिल उप निरी.किरण हठीला साथ में स.उप निरी.दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल सुहेल,हेड कांस्टेबल ध्यानेश्वर गायकवाड,कांस्टेबल दिनेश कुमार व कांस्टेबल अनिरुद्ध गिरि ने (1).भुवाल राजपत यादव (33),(2).अशहद अहमद अजीजू लहक अहमद (33) व (3).श्याम सुंदर पिता प्रेम सागर (28) को पकड़ा,जिसमे एक व्यक्ति नालासोपारा का व दो व्यक्ति भाईंदर का रहने वाला है। आरपीएफ ने इनके पास से विभिन्न कंपनियों के गुटखा,पान मसाला व तम्बाकू जप्त किया। जिसकी कुल कीमत 192234 रुपये है। ये गुटखा को सूरत से पालघर जिले में लाकर तस्करी करने वाले थे। आरोपियों पर वसई जीआरपी 188,273, 328,34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में जुटी है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र