ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार,लाखों माल जप्त
मुंबई,26 मार्च (हि.स.)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन पर वाहन खरीदने वाले दो शातिर ठ
ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार,लाखों माल जप्त


मुंबई,26 मार्च (हि.स.)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन पर वाहन खरीदने वाले दो शातिर ठगों को क्राइम ब्रांच 03 की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही प्रमोद बड़ाख की टीम ने की है।

पुलिस ने बताया कि बाबासाहेब लिंबराज ओव्हाल (39) का फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाकर विभिन्न बैंकों से 5,21,583/- की ठगी की गई। मामले के खुलासे के बाद आरोपी के विरुद्ध विरार थाने में धारा 420,465,468,471,34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी संजय बाला परब (44) व मुस्ताक युसुफ बोहरा (50) को गिरफ्तार कर लिया।उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों से मिलीभगत कर लोगों के नाम पर जाली दस्तावेजों बनाकर विभिन्न वित्तीय कंपनियों को चूना लगाया। आरोपियों के पास से 6,30,000 रुपये की ऋण पर खरीदी गई विभिन्न कंपनियों की 9 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र