साप्ताहिक शेयर समीक्षा: लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को भारतीय श
साप्ताहिक शेयर समीक्षा: लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने तथा यूएसए के बैंक क्राइसिस के साथ ही भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से की जा रही जोरदार बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना रहा।

24 मार्च को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों में लगातार खरीदारी करके शेयर बाजार को सहारा देने की कोशिश की। इसके बावजूद ग्लोबल मार्केट में बने नेगेटिव सेंटीमेंट्स का असर भारतीय बाजार पर लगातार हावी बना रहा। सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 462.80 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,527.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 155 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,945.05 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के अपने कारोबार का अंत किया।

सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के दौरान बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 0.75 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ। लार्ज कैप में शामिल शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन, डीएलएफ, गेल इंडिया, अडाणी इंटरप्राइजेज, वेदांता, जोमैटो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाटा पावर कंपनी में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर वन 97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 7 प्रतिशत से लेकर 26 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई का मिड कैप इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से रिलैक्सो फुटवियर्स, ग्लैंड फार्मास्यूटिकल्स, जिलेट इंडिया, रामको सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मास्यूटिकल्स, इमामी, मुथूट फाइनेंस और जूबिलेंट फूडवर्क्स खरीदारी के सपोर्ट से टॉप गेनर्स में शामिल हुए। दूसरी ओर स्टील अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड, वोल्टास, जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, जिंदल स्टील एंड पावर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और एम्फैसिस के शेयर मिड कैप इंडेक्स के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

बीएसई के स्मॉल कैप इंडेक्स ने भी 24 मार्च को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से आरती ड्रग्स, शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स, अनुपम रसायन इंडिया, मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस, गुजरात थेमिस बायसन, टीटीके हेल्थकेयर, एशियन एनर्जी सर्विसेज और वेलियंट ऑर्गेनिक्स टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एसवीपी ग्लोबल टैक्सटाइल्स, शोभा हाइटेक पाइप्स, पूर्वांका वक्रंगी, सीमैक, साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर, सेरेब्रा इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयर 10 प्रतिशत से लेकर 21 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ इस इंडेक्स के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

24 मार्च को खत्म हुए सप्ताह के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई का रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक 4.7 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ। इसी तरह मेटल इंडेक्स में भी साप्ताहिक आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बीएसई के पावर इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

इस सप्ताह भी विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट सेलर की भूमिका में नजर आए तो दूसरी ओर बाजार को संभालने की कोशिश में घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर की भूमिका निभाते रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय बाजारों में 6,654.23 करोड़ रुपये की बिकवाली की। दूसरी ओर बाजार को संभालने की कोशिश में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5 दिन के कारोबार के दौरान 9,430.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस शुक्रवार यानी 24 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक खरीद बिक्री मिलाकर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने भारतीय बाजार से 246.04 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 25,592.99 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है। मतलब विदेशी निवेशकों ने जितनी खरीदारी की, उसी अनुपात में बिकवाली भी करते रहे लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशक ज्यादातर खरीदार की भूमिका ही निभाते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल