अहमदाबाद में खालिस्तान की धमकी मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा
-अंडरवर्ल्ड से जुड़े मोहसिन ने आरोपित को मैसेज वायरल करने का दिया था कांट्रेक्ट -आरोपित को एक साल में
अहमदाबाद में खालिस्तान की धमकी मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा


-अंडरवर्ल्ड से जुड़े मोहसिन ने आरोपित को मैसेज वायरल करने का दिया था कांट्रेक्ट

-आरोपित को एक साल में 80 लाख रुपये मिले थे, जिसे उसने स्पा सेंटर में किया था निवेश

अहमदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी आतंकी की धमकी मामले में साइबर क्राइम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मध्य प्रदेश से पकड़े गए दो आरोपितों राहुल द्विवेदी और नरेन्द्र कुशवाहा से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। धमकी भरा वॉइस क्लिप भेजने वाले का नाम सामने आया है। इस मामले में बांग्लादेश और पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है।

साइबर क्राइम टीम की जांच में पता चला कि आरोपित राहुल ने दो सिम बॉक्स मध्य प्रदेश के सतना स्थित किराए के मकान में रखा था, जहां से वह इसे ऑपरेट करता था। इन दोनों सिम बॉक्स को पुलिस ने जब्त किया है, इसमें से 60 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। साइबर क्राइम अब फॉरेंसिक साइन्स की मदद से इसकी जांच कर रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपित राहुल को मोहसिन नामक व्यक्ति ने खालिस्तान के धमकी भरे संदेश को वायरल करने का कांट्रेक्ट दिया था। यह कांट्रेक्ट पांच लाख रुपये में दिया गया था। कांट्रेक्ट के रुपये राहुल को कुरियर या हवाला के माध्यम से पहुंचाए गए थे। राहुल ने इस राशि का उपयोग स्पा खोलने में किया और वह तीन स्पा सेंटर संचालित करता था। दहशत फैलाने के इस षडयंत्र में राहुल ने एक साल के अंदर 80 लाख रुपये हासिल किए थे। राहुल का मोहसिन से परिचय दुबई में हुआ था। साइबर क्राइम ने राहुल को कांट्रेक्ट देने वाले मोहसिन के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने की आशंका जताई है। जांच में यह भी स्पष्ट होने लगा है कि खालिस्तान के नाम से धमकी भरे संदेश का संबंध आतंकी ग्रुप से हो सकता है। साइबर क्राइम बांग्लादेश, दुबई और पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर इस दिशा में जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय