दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके
नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके


नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्ली और आसपास के कई क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान के समीप था।

हालांकि दिल्ली में अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के कारण कुछ जगहों पर लोगों के बीच दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी लोग सड़कों पर निकल गए। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्से में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात