सागर, 21 मार्च (हि.स.)। बीना विकासखंड के ग्राम देहरी के निवासियों ने मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की, चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर दीपक आर्य को निर्देश दिए कि देहरी ग्राम वासियों की पेयजल की समस्या तत्काल दूर करें और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नल जल योजना के तहत देहरी ग्राम में तत्काल नलकूप खनन कराएं एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक