सागरः भांजो ने मामा की गाड़ी रोककर किया स्वागत
सागर, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर जिले के बीना विकासखंड में ओला प्रभावित
सागरः भांजो ने मामा की गाड़ी रोककर किया स्वागत


सागर, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर जिले के बीना विकासखंड में ओला प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर देहरी के छात्र-छात्राओं ने मामा शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी को रोककर उनका स्वागत किया।

बच्चों ने मामा शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप हमारे स्कूल चलिए, तब मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटा अगली बार अवश्य आऊंगा। आप लोग अच्छे से पढ़े और आगे बढ़े, हमारा आशीर्वाद आप सभी लोगों के साथ है।

लाड़ली बहनों से मिले मुख्यमंत्री चौहान

बीना विकासखंड के ग्राम रूसल्ला में ओला प्रभावित फसलों के निरीक्षण के पश्चात मौके पर ही लाड़ली बहनों से मुख्यमंत्री चौहान मिले और उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समस्त लाड़ली बहनों से कहा कि बहन आप चिंता मत करें, आप लोगों की समस्त समस्याएं दूर की जाएंगी। उन्होंने बहनों की ई-केवायसी की समस्या पर तत्काल निर्देश दिए कि समस्त बहनों की ई-केवायसी के लिए लोक सेवा प्रबंधन के द्वारा अतिरिक्त केंद्र खोले जाएं।

उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस, बैंक, एमपी ऑनलाइन सेंटर पर बहनों की ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों से कहा कि 25 मार्च से लाड़ली बहन योजना के आवेदन फार्म भरना शुरू होंगे। आप सभी 30 अप्रैल तक आवेदन पूरी तैयारी के साथ भरें। उन्होंने समस्त बहनों से कहा कि पोस्ट ऑफिस में भी ई-केवाईसी एवं बैंक खाता खोलने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन दुकानों पर भी ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था की जा रही है। आप सभी धैर्य एवं संयम के साथ ई केवाईसी कराकर आवेदन फार्म भरें।

मुख्यमंत्री ने चोरी के प्रकरण में दिए कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना तहसील के रूसल्ला में ओलावृष्टि के निरीक्षण के दौरान किसान भाइयों से चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान भानगढ़ निवासी भगवान सिंह कुर्मी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे 1.92 लाख चोरी हो गए हैं। पुलिस थाना में रिपोर्ट भी दर्ज है किंतु राशि प्राप्त नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को निर्देश दिए कि भानगढ़ निवासी भगवान सिंह कुर्मी के चोरी के प्रकरण की तत्काल जांच कर राशि की बरामदगी कराये और मुझे अवगत कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक