गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रसारित इंटरव्यू जयपुर का नहींः जयपुर पुलिस कमिश्नर
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हाल ही में एक चैनल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रसारित इंटरव्यू जयपुर का नहींः जयपुर पुलिस कमिश्नर


जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हाल ही में एक चैनल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू प्रसारित करने पर कहा कि यह इंटरव्यू लॉरेंस बिश्नोई के पिछले दिनों राजस्थान में रहने के दौरान नहीं दिए गए है। जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को 15 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा जेल से प्राप्त किया था। विश्नोई एक मार्च तक जयपुर पुलिस की अभिरक्षा में था। जिसे 2 मार्च को केंद्रीय कारागार जयपुर में दाखिल करवाया था। राजस्थान पुलिस की पुलिस पार्टी ने 7 मार्च को केंद्रीय कारागार जयपुर से लॉरेंस बिश्नोई को प्राप्त कर बठिंडा जेल में जमा कराने के लिए जयपुर से रवाना हुई थी। 8 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल में दाखिल करवाया गया। इस प्रकार लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान में बीस दिन रहा। जिसमें 15 जवाहर सर्किल थाने में तथा 5 दिन केन्द्रीय कारागार जयपुर में रहा।

पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को प्रसारित किया गया। जिसमें लॉरेंस की दाढ़ी मूंछ काफी बढ़ी हुई है और सिर पर बाल काफी बढ़े हुए दिखाई दे रहे है। राजस्थान में जवाहर सर्किल थाना और केन्द्रीय जेल में रहने के दौरान लॉरेंस विश्नोई के सिर पर छोटे बाल और छोटी दाढ़ी मूंछ थी। इससे यह स्वतः प्रमाणित और स्पष्ट हो रहा है कि लॉरेंस द्वारा न्यूज चैनल को दिया गया यह इंटरव्यू उस अवधि का नहीं है, जब वह जयपुर में था। इसी प्रकार दूसरा इंटरव्यू 17 मार्च 2023 को प्रसारित हुआ है वह भी जयपुर से नहीं दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से जयपुर लाने और वापस ले जाते समय भारी सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद था। परिवहन के समय वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी। लॉरेंस बिश्नोई के परिवहन के समय भी यह इंटरव्यू दिया जाना संभव नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर