शोभायात्रा के साथ कछार में पहले दिन का पोषण सप्ताह का उत्सव शुरू
कछार (असम), 21 मार्च (हि.स.)। कछार जिला में मंगलवार से पोषण सप्ताह शुरू हो गया है। जिला समाज कल्याण
शोभायात्रा के साथ कछार में पहले दिन का पोषण सप्ताह का उत्सव शुरू


कछार (असम), 21 मार्च (हि.स.)। कछार जिला में मंगलवार से पोषण सप्ताह शुरू हो गया है। जिला समाज कल्याण विभाग की पहल पर पखवाड़ा सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पोषण सेवन का आकलन करने के लिए बच्चों की ऊंचाई और वजन को मापा जाएगा। इसके अलावा स्वस्थ बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ताकि बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाने की आदत की प्रेरणा प्राप्त करने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें। इस उत्सव के पहले दिन आज सिलचर कस्बे में जागरुकता फैलाने के लिए जुलूस निकाला गया।

यह उत्सव जिलाधिकारी के कार्यालय से शुरू हुआ। जुलूस की शुरुआत डीडीसी राजीव राय ने ध्वजारोहण किया। बैनर, बंदनवार और तख्तियां लेकर शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा निकाली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / स्निग्धा / अरविंद