बीना तहसील के 51 बंजारा परिवारों को मिलेंगे पट्टे, शुद्ध पेयजलः मुख्यमंत्री चौहान
सागर, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के बीना तहसील के 51 बंजारो परिवारों को स्थाई मालिकाना हक के साथ पट्टे म
बीना तहसील के 51 बंजारा परिवारों को मिलेंगे पट्टे, शुद्ध पेयजलः मुख्यमंत्री चौहान


सागर, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के बीना तहसील के 51 बंजारो परिवारों को स्थाई मालिकाना हक के साथ पट्टे मिलेंगे। साथ में शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जिले के बीना विकासखंड में ओला प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान हेलीपैड पर बंजारा परिवारों से मुलाकात के दौरान दिए। इस अवसर पर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मंगलवार को बीना तहसील के रुसल्ला ग्राम में ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वापस भोपाल जाते समय आगासोद हेलीपैड पर रिफाइनरी के पास रहने वाले 51 बंजारा परिवार मुख्यमंत्री से मिले और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बंजारा परिवारों को तत्काल आश्वस्त किया कि आप लोगों की हर समस्या का हल किया जाएगा।

उन्होंने मौके पर ही संभागायुक्त मुकेश शुक्ला कलेक्टर दीपक आर्य को निर्देश दिए कि समस्त 51 बंजारो के परिवारों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के तहत स्थाई पट्टे दिए जाएं एवं उनको शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यवाही करने के पश्चात मुझे सूचित भी किया जाए। बंजारा परिवार की ओर से सर्वश्री लालू बंजारा, मुन्ना बंजारा ,नाथा बंजारा, रामा बंजारा, जय राम, प्रीतम, धर्मेंद्र बंजारा मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक