राजस्थान के 11 जिलों में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी का संक्रमण अब राजस्थान में दोबारा पैर पसार रहा। पहले कुछ जिल
राजस्थान के 11 जिलों में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव


जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी का संक्रमण अब राजस्थान में दोबारा पैर पसार रहा। पहले कुछ जिलों तक सीमित संक्रमण का दायरा अब प्रदेश के 11 जिलों तक फैल गया है। प्रदेश में मंगलवार को 11 जिलों में 31 नए संक्रमित सामने आए। राहत यह रही कि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई और 11 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले 150 तक बढ़ गए।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भीलवाड़ा में छह, अलवर और उदयपुर में पांच-पांच, बीकानेर और जयपुर में चार-चार, जोधपुर में दो तथा श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, नागौर, राजसमंद और सिरोही में एक-एक नया पॉजिटिव सामने आया। राहत यह रही कि तीन जिलों में 11 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बावजूद सक्रिय मामले 150 तक बढ़ गए। मंगलवार को सामने आए नए संक्रमित चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 33 जिलों में 2865 सैम्पल्स की जांच में निकले।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित