कोलकाता, 2 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में माकपा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार बायरन विश्वास ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के देवाशीष बनर्जी को 22 हजार 980 वोटों के अंतर से पराजित किया। देवाशीष को करीब 63 हजार लोगों ने वोट किया जबकि बायरन को 85 हजार से अधिक मत मिले। वहीं भाजपा उम्मीदवार दिलीप साहा को महज 25 हजार वोट मिले हैं।
इसके पहले 2021 के विधानसभा चुनाव में यहां से तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत साहा जीते थे जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा थी। कांग्रेस तथा माकपा तीसरे और चौथे नंबर पर रही थी। यहां तृणमूल विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है। बायरन को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया था और वामदलों ने समर्थन की घोषणा कर दी थी। गुरुवार को मतगणना की शुरुआत से ही बायरन ने बढ़त बनाए रखा था। यहां तक कि पहले राउंड में बैलेट पेपर की गिनती में भी उन्हें अधिक वोट मिले थे जिसके बाद वह एक बार भी पीछे नहीं हुए और आखिरकार जीत हासिल कर ली है। उनकी जीत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संयुक्त उम्मीदवार की जीत इस बात का संदेश है कि ममता बनर्जी अपराजेय नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश